एटा, जुलाई 11 -- शुक्रवार को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं एनआरसी लागू करने के साथ वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री संबोंधित ज्ञापन एडीएम राजकुमार मौर्य को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो सकती है। जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन ने बीते 12 वर्षों से हजारों छोटी-बड़ी सभाएं, धरना-प्रदर्शन, सांसद संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति सहित ...