सहरसा, जुलाई 9 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के निर्देशानुसार विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने की। कार्यशाला का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करना तथा योग्य दंपतियो को परिवार नियोजन की सुविधाएं प्रदान करना था। कार्यशाला में उपस्थित सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाओ की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि 10 जुलाई तक योग्य दंपतियों की पंक्ति सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ...