देवघर, जुलाई 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने परिवार नियोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि परिवार नियोजन की सुविधाएं जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसके प्रति जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाया जाए। कार्यक्रम की शुरुआत सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से हुई, जो जिले भर में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा। इससे पहले सुबह एसीएमओ डॉ. पी.के. शर्मा के नेतृत्व में परिवार नियोजन प्रभात फेरी निकाली गई, जो पुराने सदर अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जाग...