सहरसा, दिसम्बर 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में पुरुष नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, द्वितीय इकाई एवं सेहत केंद्र के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्रधानाचार्य प्रो. गुलरेज रौशन रहमान ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में पुरुष नसबंदी महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी आज के बढ़ते जनसंख्या को नियंत्रित करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है। इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है। समाज में जिन लोगों का परिवार परिपूर्ण हो गया है, उन लोगों को आगे आकर समाज को जागृत करना चाहिए। राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में सेहत केंद्र स्थापित है। सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमिष कुमार ने कहा कि आज भारत ही न...