देवघर, जुलाई 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। डॉ.अंबेडकर पुस्तकालय देवघर के ज्ञानदान दाता सह देवघर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.एनडी मिश्रा द्वारा शुक्रवार को डॉ.अंबेडकर पुस्तकालय आकर पुस्तकालय के सभी तलों पर जाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं जनसंख्या नियंत्रण पर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम बुद्धिजीवी लोग समाज को जागरुक नहीं करेंगे तो जनसंख्या विस्फोट हो जाएगा। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान पुस्तकालय के द्वितीय तल पर पुस्तकालय के अध्यक्ष कन्हैया राम, सचिव महेश कुमार लंकेश द्वारा डॉ.एनडी मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय सदस्य राजकुमार बरनवाल, नंदलाल पंडित, मनोज चौधरी सहित ...