छपरा, नवम्बर 29 -- हम दो हमारे दो,छोटा परिवार - सुखी परिवार ,पुरुष नसबंदी सुरक्षित है,परिवार नियोजन से स्वस्थ जीवन जैसे संदेश पुरुष नसबंदी पखवारा व दम्पती संपर्क सप्ताह मनाया जा रहा छपरा, हमारे संवाददाता l जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छपरा सदर अस्पताल परिसर से एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली । पुरुष नसबंदी पखवारा व दम्पती संपर्क सप्ताह के अवसर पर आयोजित इस रैली का लक्ष्य समाज को यह संदेश देना था कि संतुलित परिवार न केवल परिवार की खुशहाली के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज और देश के समग्र विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। रैली की शुरुआत सदर अस्पताल से हुई, जहां सुबह से ही छात्राएं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और चिकित्सक एकत्रित होने लगे थे। सभी ने हाथों में आकर्षक...