दुमका, जुलाई 13 -- दलाही, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया की ओर से जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक दलाही के सामने मुख्य सड़क किनारे एक बड़ा बैनर लगाया गया, ताकि राहगीरों और आम लोगों का ध्यान इस महत्वपूर्ण विषय की ओर आकर्षित हो सके। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह बैनर नाला-दुमका मुख्य मार्ग के किनारे जानबूझकर ऐसी जगह लगाया गया है, जहां से बड़ी संख्या में लोग रोजाना गुजरते हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाय...