सहरसा, जुलाई 12 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। पुरीख गांव में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह बबलू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि इस पर समय रहते रोक नहीं लगी तो इसके गंभीर और दूरगामी दुष्परिणाम सामने आएंगे। पंचायत स्तर पर बैठको का आयोजन कर जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगो को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और संसाधनों पर गहरा असर पड़ता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मौके पर सिंहेश्वर सुतिहार, लक्ष्मी साह, लड्डूकांत मिश्रा, नरेश लाल दास, रामेश्वर यादव, बिंदो पंडित, नागो साह, शिवम सिंह, रविशंकर कुमार, अमित कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे

हिंद...