संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- सेमरियावां, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के अधीक्षक डा. सुरेश चंद्रा ने शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये प्रचार वाहन क्षेत्र के गांवों में आमजन को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक करेँगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य न केवल बढ़ती जनसंख्या और समाज, राष्ट्र और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना है, बल्कि इसे नियंत्रित करने के लिए जनता को शिक्षित करना भी है। जनसंख्या से जुड़े विभिन्न मुद्दों, जैसे परिवार नियोजन का महत्व, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। यह लोगों को इस बारे में भी शिक्षित करता है कि ये मुद्दे पर्यावरण और व...