शामली, जुलाई 26 -- राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मिथुन सिरोही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी संदीप त्रिपाठी को सौंपकर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष मिथुन सिरोही ने कहा कि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आने वाले गंभीर खतरों को देखते हुए भारत सरकार को जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। इस कानून के तहत यदि कोई भी व्यक्ति एक या एक से अधिक पत्नियों से दो से अधिक बच्चे पैदा करता है तो उस दंपति को आजीवन कारावास जैसे कठोर दंड का प्रावधान किया जाए। साथ ही उसके परिवार को मिलने वाली सभी शासकीय सुविधाओं को भी प्रतिबंधित करते हुए मताधिकार भी समाप्त किया जाए। ऐसे कठोर दण्ड के डर से देश में बढ़ती हुई आबादी पर अवश्य ही रोक लगाई जा सकती है। इस मौके पर अ...