बागपत, अगस्त 7 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की गई। देश में बढ़ती हुई आबादी से आने वाले गंभीर खतरों को देखते हुए भारत सरकार को कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है। जो व्यक्ति एक से अधिक पत्नी,दो से ज्यादा बच्चे पैदा करता है उन्हें आजीवन कारावास जैसे कठोर दंड का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा परिवार को मिलने वाली सभी शासकीय सुविधाओं को प्रतिबंधित करते हुए मताधिकार समाप्त किया जाए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अरविंद तोमर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष अर्जुन, ऋषि पाल सैनी, शुभम खोखर, अमन, वासु, अनुज, आदित्य आदि कार्यकर्ता मौजूद...