रांची, जुलाई 11 -- खूंटी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप साहू ने की। मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि भारत ने स्वतंत्रता प्राप्ति के 78 वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। लेकिन अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि इसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि 1952 में विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत करने वाला भारत आज 146 करोड़ से अधिक आबादी के साथ एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है। ज्ञापन में चेताया गया कि समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून नहीं लाया गया, तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात उ...