दुमका, जुलाई 12 -- दुमका, प्रतिनिधि।भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी लागू करने तथा वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने शुक्रवार को पुराना समाहरणालय परिसर पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष पूनम भगत ने किया। इस दौरान दुमका उपायुक्त के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रही पूनम भगत ने कहा कि एक वर्ग विशेष द्वारा रणनीति के तहत जानबूझकर बढ़ाई जा रही जनसंख्या और सनातन समाज की युवा पीढ़ी में एक बच्चे तक सीमित रहने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण देश के अनेक भागों में 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में जनसंख्या का संतुलन उस वर्ग विशेष के पक्ष में झुकता दिखने लगा है। कहा कि...