गुमला, जुलाई 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने शुक्रवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत ने हर क्षेत्र में सराहनीय प्रगति की है,लेकिन बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या इस विकास के मार्ग में बाधा बन रही है। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 1952 में भारत ने दुनिया में सबसे पहले परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके बावजूद वर्तमान में देश की जनसंख्या 146 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यह स्थिति विकास को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बना रही है। जनसंख्या विस्फोट और जनसांख्यिकीय असंतुलन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून अत्यंत आवश्यक है। राष्...