चंदौली, जुलाई 12 -- चंदौली। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय हिन्दू फन्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण भारत राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर अब तक लगभग 78 वर्ष की अवधि में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। लेकिन 1952 में विश्व में सर्व प्रथम परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारम्भ करने वाले भारत में सुरसा के मुंह की तरह बढ़कर 146 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी जनसंख्या के कारण यह विकास ऊंट के मुंह में जीरे के समान साब...