बहराइच, जुलाई 11 -- बहराइच, संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार दोपहर में शहर के कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना जिलाध्यक्ष अधिवक्ता बाबू राम तिवारी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र प्रभारी अधिवक्ता जय प्रकाश सक्सेना रहे। एक सभा के बाद प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम गौरव रंजन को सौंपा। मुख्य अतिथि जय प्रकाश सक्सेना ने कहा कि भारत में जनसंख्या विस्फोट व जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण भारत राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के समाधान के लिए 'जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलंब लागू किए जाने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष बाबू राम तिवारी ने कहा कि भारत में सुरसा के मुंह की तरह बढ़कर 146 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी जनसंख्या के कारण यह वि...