रुद्रपुर, जुलाई 14 -- गदरपुर, संवाददाता। एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सीएचसी गदरपुर के सभागार में सोमवार को आयोजित जन जागरूकता संगोष्ठी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के एएसआई नीरज सिंघल ने लोगों को मानव तस्करी के प्रभाव और दुष्परिणाम के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, बाल विवाह, बाल मजदूरी, भिक्षावृत्ति और साइबर अपराध के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 ,1090 और साइबर अपराध के लिए 1930 नंबरों के बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता राकेश सुखीजा ने प्राधिकरण से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. संजीव सरना ने जनसंख्या नि...