लखीसराय, जुलाई 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर गुरुवार को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जनसंख्या फाउंडेशन समाधान संगठन के जिला इकाई ने देश में जनसंख्या नियंत्रण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी कानून लागू एवं वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के बाद दिए मिथिलेश मिश्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देकर मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का मांग किया। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत ने बताया अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में विलंब से भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो सकती है। एक विशेष वर्ग रणनीति के तहत जनसंख्या और सनातन समाज की युवा प...