कटिहार, जुलाई 12 -- मनसाही, एक संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर क्षेत्र के हफलागंज चौक पर बढ़ती जनसंख्या को लेकर सामाजिक संवाद का आयोजन किया गया। युवा समाज के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में समाज से जुड़े स्थानीय युवा राजनीतिक दल के नेताओं एवं प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। संगठन के अध्यक्ष अहमद रजा वारसी की अध्यक्षता एवं कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश की बढ़ती जनसंख्या पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उसे नियंत्रित करने को लेकर अपने विचार रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी श्वेता ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया में भारत जनसंख्या के मामले में पहले नंबर पर है लेकिन यहां विषमता ,गरीबी अभाव एवं अनगिनत समस्याएं हैं। जिससे आमलोगों का जीवन स्तर काफी नीचे है। कई पर्यावरणीय समस्याओं से लेकर...