मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर एनएसएस और सेहत केंद्र की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनसंख्या विस्फोट: स्वास्थ्य और शिक्षा पर प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके बाद शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों के सहयोग से महाविद्यालय परिसर से गोबरसही तक जागरूकता रैली निकाली गई। भाषण प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार की घोषणा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. मुखलाल राय, डॉ. आशुतोष, डॉ. अरविंद कुमार सिंह और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन ने जनसंख्या विस्फोट पर अपने विचार रखे। मंच संचालन एनएसएस एवं सेहत केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार साह ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों...