मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस ने शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस प्रभारी डॉ. शगुफ्ता नाज ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या आज वैश्विक चिंता का विषय है, और इसके प्रभावों से निपटने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। युवाओं को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा और मुस्कान ने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता, सामाजिक प्रभाव और समाधान के सुझावों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक तान्या और धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...