जहानाबाद, मई 31 -- कलेर, निज संवाददाता। सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने राहुल गांधी से मांग की है कि ओबीसी एवं सशक्त अनुसूचित जाति आयोग का गठन कर उनकी हिस्सेदारी को लागू किया जाए। इस मौके पर कलेर स्थित सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने राहुल गांधी के आवास पर आरक्षण नीति एवं उसके सैद्धांतिक सिद्धांतों पर अमल करने के लिए गुहार लगाइ। इस मौके पर मुख्य संयोजक ने सदस्यों के हस्ताक्षर उक्त आवेदन देकर गुहार लगाया है कि जिसकी जितनी जनसंख्या है, उसके मुताबिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं पत्रकारिता पर जोर देते हुए सदस्यों का कहना था कि उक्त पर एक समुदाय का दबदबा है। नतीजा है कि ओबीसी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की आवाज दब जाती है। सदस्यों ने राहुल गांधी ...