मऊ, जुलाई 10 -- मऊ। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो की 11 जुलाई से दोहरीघाट ब्लॉक में मनाया जाना है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए क्षेत्र में गुरुवार को सारथी प्रचार वाहन को डॉ. शोभित और बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि परिवार कल्याण विभाग के द्वारा लगातार परिवार नियोजन के संसाधन, जिसमें महिला एवं पुरुष नसबंदी के साथ ही अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, पीपीआईयूसीडी आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके साथ ही लोगों को दो बच्चों के मध्य अंतराल रखने के बारे में भी जागरूक किया जाता है। सारथी वाहन के माध्यम से इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह क्षेत्र में भ्रमण कर जागरूक करेंगा। उन्होंने बताया कि सारथी वाहन में समुदाय में वितरि...