जहानाबाद, मई 19 -- अरवल, निज संवाददाता। संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार के लिए उपेंद्र कुशवाहा कृत संकल्पित हैं इसको करके ही दम लेंगे। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भारत में 2026 में परिसीमन होना है। देश के हर जनगणना के बाद परिसीमन आयोग का गठन कर लोकसभा सीटों का फिर से निर्धारण करने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसंख्या के आधार पर लोकसभा सीटों का परिसीमन कर निर्धारण करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2009 में परिसीमन तो किया गया लेकिन लोकसभा के सीटों को स्थिर रखते हुए सिर्फ निर्वाचन क्षेत्र की आबादी के अनुसार संतुलित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर सीटों का निर्धार...