सासाराम, मई 2 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जनसंख्या के आधार पर चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा अभियान शुरू करेगा। इस बात की घोषणा पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा सह राज्यसभा सांसद ने गुरूवार को परिसदन में प्रेसवार्ता में कही। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में पार्टी का राजनीतिक मंथन शिविर बाल्मिकीनगर में संपन्न हुआ था। जिसमें 14 सूत्री प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गय था। जिसमें जातीय जनगणना की मांग को केंद्र सरकार द्वारा मान लिया गया है। अब पार्टी दूसरी महत्वपूर्ण मांग जनसंख्या के आधार पर परिसीमन की मांग को लेकर अभियान शुरू करेगी। जिसकी शुरूआत इसी माह के अंत में काराकाट लोक सभा क्षेत्र के बिक्रमगंज से की जाएगी। इसके बाद अगले माह में मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम होगा। इसके बाद आगे की रूपरेखा तय...