सोनभद्र, सितम्बर 12 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित एक निजी धर्मशाला में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण की मांग को लेकर आदिवासियों ने एक बैठक की। मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड़ ने कहा कि जिसकी जनसंख्या जितनी उसकी भागीदारी उतनी होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामविचार टेकाम ने कहा कि आदिवासी समुदाय को एकजुट होकर अपनी भागीदारी का एहसास दिलाने की जरूरत हैं। उन्होंने आदिवासी समाज को एक होकर रहने का अनुरोध किया, ताकि सरकार हमारी बातों को सुन सके। उन्होंने बताया कि हम लोग अपनी बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। हमारा सोनभद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते हमारी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिलनी चाहिए। बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में आदिवासी निवास कर रहे हैं। जिसके लिए ग्राम प...