बक्सर, जुलाई 31 -- पेज 6, बक्सर। नगर के मुसाफिरगंज स्थित जनशिक्षण संस्थान की ओर से 16 से 31 जुलाई 2025 तक 'स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत 15 दिवसीय विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों, कर्मचारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराई। पखवाड़ा के तहत शपथ ग्रहण एवं श्रमदान के तहत संस्थान परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक श्रमदान कर सफाई की गई। वहीं, प्रशिक्षणार्थियों के बीच स्वच्छता के महत्व पर संवाद किया गया। जन-जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। जिसमें स्वच्छता ही सेवा है जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान संस्थान परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जागरुक किया गया। इसके...