लातेहार, अक्टूबर 7 -- लातेहार, संवाददाता। मंगलवारीय साप्‍ताहिक जनशिकायत में डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्‍न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्‍या व शिकायत को सुना। इस दौरान डीसी ने सभी लोगों से उनकी शिकायतों को सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले का शीघ्र निष्‍पादन का भरोसा दिया। मौके पर मनिका के दुन्दु गांव निवासी बबीता देवी ने डीसी को आवेदन सौंप कर बैट्री चलित ट्राइसाइकिल उपलब्‍ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वह विकलांग है और पैदल चलने में कठिनाई होती है। एसएलआरएम केंद्र में वर्कर के रूप में कार्यरत हैं। विकलांगता के कारण केंद्र में आने-जाने में काफी परेशानी होती है। डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर बैट्री चलित गाड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनशिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, ...