लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनशिकायत निवारण का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने सभी लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। मनिका प्रखंड निवासी जमुनी देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। डीसी ने जिलापूर्ति पदाधिकारी को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। लातेहार के ग्राम केडू निवासी विशाल कुमार ने अपने आवेदन के माध्यम से रोजगार दिलाने की मांग की। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, रोजगार, राशन कार्ड संबधित जुड़े आवेदन आए। जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के बाद डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नि...