महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनशिकायतों के ऑनलाइन निस्तारण के लिए बनाए गए आईजीआरएस पोर्टल की मई 2025 की मासिक रैंकिंग में जनपद महराजगंज ने एक बार फिर बाजी मार ली है। एसपी सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में जनपद ने लगातार आठवीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण की निगरानी के लिए संचालित आईजीआरएस पोर्टल पर माह मई 2025 की मासिक रैंकिंग में महराजगंज पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के कुशल नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं सभी थाना प्रभारियों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है। हर शिकायतों पर फीडबैक लेता है मानीटरिंग सेल आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से जनशिकायतों के निस्तारण व निगरानी के लिए...