गुमला, जून 14 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड परिसर में शुक्रवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस शिविर में कुल 46 आवेदनों में से 40 का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। शिविर में राशन कार्ड से संबंधित दो आवेदन मिले। जिनका तत्काल निराकरण किया गया। आवास योजना से जुड़े तीन मामलों में दो का समाधान हुआ,जबकि पेंशन से संबंधित तीन में से दो मामलों का निपटारा किया गया। जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...