रांची, जुलाई 11 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित जन शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा सुना गया, साथ ही तत्काल उसका निष्पादन का प्रयास किया गया। संतोष कुमार के द्वारा खलारी पंचायत की सरिता देवी, हुटाप की भारती केशरी, चुरी दक्षिणी की नेहा कुमारी, सुनीता देवी, बुकबुका पंचायत की ममता राणा का नाम मईंया सम्मान योजना के सत्यापन के दौरान पलायन/अयोग्य सूची में होने के कारण योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत पर आवेदन लेकर पंचायत सचिव से पुनः जांच प्रतिवेदन की मांग की गई। वहीं मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की किस्त से वंचित सुधा देवी, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी, अंजली कुमारी, म...