गुमला, जून 7 -- डुमरी। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें राशन कार्ड,आवास, पेंशन,जाति-आय,आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,आधार, वाटर पंप और जमीन-लगान से संबंधित शिकायतें शामिल थे। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से 50 प्रतिशत मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। शेष को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया है। कार्यक्रम में सीओ रामप्रवेश कुमार, प्रमुख जीवंती एक्का सहित प्रखंड और अंचल कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...