मेरठ, मई 9 -- मेरठ। जनशिकायतों के निस्तारण में इस बार मेरठ जिले ने लंबी छलांग लगाई है। प्रदेश के 75 जिलों की रैंकिंग में मेरठ को 23वां स्थान मिला है, जो पिछली बार 50वां स्थान था। वैसे मेरठ मंडल का कोई भी जिला टॉप-10 में शामिल नहीं हो सका। हापुड़ जिले को 12वां स्थान मिला है। शासन की ओर से जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर आईजीआरएस के आधार पर हर जिले की महीने में रैंकिंग जारी होती है। जनवरी में मेरठ जिले को 74वां स्थान, फरवरी में 53वां स्थान, मार्च में 50 वां स्थान मिला था। इसके बाद डीएम डा.वीके सिंह ने सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। अप्रैल की रैंकिंग जारी हुई तो मेरठ ने बड़ी छलांग लगाते हुए 23वां स्थान प्राप्त किया है। मेरठ मंडल के हापुड़ जिले को 12वां, गौतमबुद्धनगर को 14वां, बागपत व बुलंदशहर को 38व...