महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने एक बार फिर पूरे प्रदेश में उत्कृष्टता का परचम लहराया है। माह जुलाई 2025 की आईजीआरएस मासिक रैंकिंग में जनशिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। यह लगातार दसवां अवसर है, जब महराजगंज पुलिस इस रैंकिंग में शीर्ष पर रही है। इस उपलब्धि के पीछे पुलिस की प्रभावी मॉनिटरिंग, अधिकारियों की सजगता और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारीपूर्ण कार्यप्रणाली का बड़ा योगदान है। आईजीआरएस पोर्टल पर जनता द्वारा ऑनलाइन दर्ज की गई शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्वयं एसपी स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के थानों में तैनात पुलिसकर्मी शिकायतकर्ताओं को फोन कर फीडबैक लेते रहते हैं। अफसर...