लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी से जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी आई है। आईजीआरएस की सितंबर माह की रिपोर्ट में देवीपाटन मंडल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। मिर्जापुर मंडल दूसरे और बस्ती मंडल ने तीसरे स्थान पर रहा है। अगस्त माह की रिपोर्ट में भी देवीपाटन पहले स्थान पर था। देवीपाटन के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। इसके लिए देवीपाटन मंडल के जिलों श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में जनशिकायतों के पारदर्शी और त्वरित समाधान के लिए कई बिंदुओं पर लगातार काम किया जा रहा है। जनशिकायतों के निस्तारण रिपोर्ट की लगातार समीक्षा की जाती है। मंडलायुक्त ने बताया कि वह खुद मंडल के सभी जिलों के जनशिकायत...