चंदौली, जून 5 -- चंदौली। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में चंदौली जिले को प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त हुई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि जिले में जनसुनवाई की गुणवत्ता और त्वरित निस्तारण की दिशा में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सफलता पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि जनसुनवाई से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। ताकि जनसामान्य का प्रशासन पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की शिकायतों का समाधान पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासनिक प्रणाली के तहत होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर...