गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। नवंबर माह में आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों के निस्तारण में कमिश्नरेट के 19 थाने प्रदेश में अव्वल रहे हैं। रैंकिंग के मुताबिक 93.28 प्रतिशत शिकायतकर्ता शासन द्वारा लिए गए फीडबैक में संतुष्ट मिले। अधिकारियों का कहना है कि फीडबैक आधारित जन संवाद नीति व जनहितकारी अभियानों से लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में साइबर थाना, महिला थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने को छोड़कर 24 थाने हैं, जिनकी शासन स्तर से समीक्षा होती है। इनमें से 19 थाने जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में पहले स्थान पर आए हैं। आईजीआरएस रैंकिंग में पुलिस के बेहतर प्रदर्शन पर पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ का कहना है कि नवंबर माह में आईजीआरएस पर दर्ज कुल 476 मामलों में से 444 शिकायतकर्ताओं ने संतोषजनक फीडबैक दिया, ज...