नोएडा, मार्च 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में नोएडा पुलिस का दबदबा कायम है। फरवरी माह की रैंकिंग में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के 20 थानों की रैंक पहली आई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के जिले के थानों की रैंकिंग तय हुई है। पुलिस कमिश्नर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायतों का तुरंत निस्तारण के लिए माह के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है, जिसके कारण मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्याकंन रिपोर्ट में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा लगातार मॉनीटरिंग, विशेष सेल के गठन, हल्का प्रभारियों की वर्कशाप और सेमिनार का आयोजन कर जांच रिपोर्टों की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित...