मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। डीएम डा.वीके सिंह ने सोमवार को जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर जिले के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि हर हाल में जनशिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए। रैंकिंग में सुधार करें। सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम ने आईजीआरएस में आने वाली जनशिकायतों की समीक्षा की। कहा कि जिले की 50वीं रैंकिंग संतोषजनक नहीं है। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध रूप से संबंधित विभाग/अधिकारी को भेजा जाए। कोई भी संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में न रहे। कहा कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर संदर्भों का संतोषजनक व गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। लंबित संदर्भों का संतोषजनक निस्तारण ससमय साक्ष्य सहित पोर्टल पर अपलोड किया जाए। अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि लापरवाह...