चाईबासा, मई 17 -- गुवा।जनशताब्दी एक्सप्रेस से लौटे मेघाहातुबुरु के सेलकर्मियों और उनके परिजनों को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा जब बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर उन्हें लेने सेल की बस सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई। घटना के विरोध में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महासचिव अफताब आलम के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने उप महाप्रबंधक (कल्याण) माझी से मिलकर औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई और एक ज्ञापन सौंपा।यूनियन के अनुसार, आमतौर पर जनशताब्दी ट्रेन के आगमन के अनुसार सेल की ओर से यात्रियों के लिए बस सेवा प्रदान की जाती रही है। लेकिन 16 मई को जब ट्रेन स्टेशन पर देर शाम पहुंची, उस समय कोई बस मौजूद नहीं थी, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों को घंटों स्टेशन पर प्रतीक्षा करनी पड़ी।प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बस नहीं भेजने का कारण रात्रि भत्ता न दिया जाना ...