जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। टाटानगर में सोमवार को आजाद दर्जन ट्रेन लेट से चलिए चली। इनमें हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी और हावड़ा कांटा बाजी इस्पात एक्सप्रेस भी शामिल है। दोनों ट्रेनों के तीन से घंटे से ज्यादा लेट चलने के कारण कोल्हान कि यात्रियों को आवागमन में ज्यादा दिक्कत हुई क्योंकि खड़गपुर के अलावा विभिन्न मार्ग की लोकल ट्रेनों के भी लेट चली है। इधर, लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेन पहले से रद्द है। वहीं, डाउन में गोड्डा और आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस भी लेट से टाटानगर पहुंची है। ट्रेनों के लिए चलने से परेशान यात्रियों की भी लगातार पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कार्यालय में उमड़ते रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...