देवघर, अप्रैल 25 -- मधुपुर प्रतिनिधि हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव होने से एक बोगी के खिड़की का शीशा टूट गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन विद्यासागर से मधुपुर की ओर आ रही थी। उसी बीच मदनकट्टा स्टेशन के पास अचानक असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रेन पर पथराव किया गया। पथराव से ट्रेन के एक बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से ट्रेन के बोगी में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी यात्री के जख्मी होने की सूचना नहीं है। मगर ट्रेन में पथराव होने से यात्रियों में भय का माहौल बन गया। ट्रेन जब मधुपुर पहुंची तो रेलयात्रियों ने इसकी जानकारी मधुपुर आरपीएफ को दी। सूचना पर मधुपुर आरपीएफ आफसामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए क्षेत्र में निकल चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...