गिरडीह, जुलाई 3 -- सरिया, प्रतिनिधि। बुधवार को पटना जंक्शन से जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोडरमा आ रही युवती खुशबू कुमारी 21 परसाबाद स्टेशन के पास किमी संख्या 368/24 के पास गिर गई है। उक्त युवती को कोडरमा स्टेशन पर उतरना था लेकिन नींद आने के कारण नहीं उतर पाई। परसाबद स्टेशन पर ट्रेन धीरे होने की वजह से उतरने की फिराक में वह गिर पड़ी। सूचना मिलने पर परसाबाद आरपीएफ कैंपिंग ड्यूटी में तैनात स्टाफ आरक्षी दीपक कुमार और आरक्षी विकास कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों स्टाफ घटनास्थल परसाबाद यदूडीह के बीच किमी संख्या संख्या 368/24- 26 पर लड़की को बेहोश अवस्था में डाउन लाइन से 03 फीट दूर पड़ी हुई मिली। तुरंत उसे सौराज क्लिनिक परसाबाद ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। घायल लड़की के सर में चोट लगी थी। होश में आने पर लड़की ने अपना नाम खुशबू कुमारी उम्र ...