जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को टाटानगर में रद्द हो गई। इससे चाईबासा बड़बिल एवं अन्य स्टेशनों की यात्री परेशान हुए। बताया जाता है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन दिनों से लगातार अप डाउन में लेट चल रही है। बुधवार शाम की जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार सुबह टाटानगर होकर हावड़ा गई है जबकि, हावड़ा से जनशताब्दी एक्सप्रेस को लेट से रवाना किया गया। इधर हावड़ा से इस्पात एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस को भी बदले समय पर चलने का आदेश हुआ है। चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन कई महीने से लगातार प्रभावित हो रहा है लेकिन रेल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और यात्री परेशान होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...