नई दिल्ली, फरवरी 8 -- PM Modi Reaction On Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए दिल्ली वासियों को धन्यवाद कहा है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए मजबूती से काम करने का वादा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। उन्होंने कहा, दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चि...