रामपुर, फरवरी 20 -- बुधवार को जनशक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने लिखा कि मिलक और रामपुर के बीच दुगनपुर गांव में रेलवे स्टेशन पर दो पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज था लेकिन अब काफी समय से ये दोनो ट्रेनें नहीं चलाई जा रही हैं। जिससे दूगनपुर गांव के चारों दिशाओं के ग्रामीणों को आवा गमन के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। ज्ञापन में लिखा कि पूर्व में चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने के कारण दुगनपुर रेलवे स्टेशन पर जंबूतवी सियालदह एक्सप्रेस का स्टॉपेज होना चाहिए। धर्मपाल लोधी, पूनम गंगवार, रविराज, अनिल कुमार, मोहित पटेल, प्रेमपाल, मीनाक्षी, शिवानी, सुमन, श्याम, ज्योति, नीरज, अनिकेत, ओम प्रकाश आदि लोगों के हस्ताक्षर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...