रामपुर, अप्रैल 30 -- मंगलवार को जनशक्ति दल की बैठक का आयोजन क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुर स्थित जिला अध्यक्ष के अपने प्रतिष्ठान पर किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने आगामी योजनाओं और रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ा जाएगा और ग्रामीणों को संगठन की नीतियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन की पहुंच बढ़ाई जाएगी और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 मई को जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपुर में दौरा करेंगे उसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मपाल ल...