देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को औराचौरी स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि सदियों पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन कालांतर में विदेशी आक्रांताओं ने भारत को लूटने का कार्य किया, लेकिन हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति और विरासत को कोई मिटा नहीं पाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ाया है। आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी और जनशक्ति का राष्ट्रव्यापी संकल्प है। उन्होंने देवरिया के युवाओं, उद्यमियों, तकनीकी विशेषज्ञों और पेशेवरों को जनपद का भविष्य बताया। कहा ...