गिरडीह, सितम्बर 8 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार रात एक बार फिर से कक्षा 11 के छात्रों और कक्षा 9 के छात्रों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 9 के छात्रों के लगभग 20-25 छात्रों की पिटाई कर दी। उक्त मारपीट में 6 छात्र को चोट आई है। विद्यालय प्रबंधन ने घटना की जानकारी मिलते ही सभी छात्रों का उपचार विद्यालय में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में कराया। मारपीट की जानकारी छात्रों ने अपने अभिभावकों को शनिवार रात को ही दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर, देवरी, गांवा, जमुआ सहित विभिन्न प्रखंडों के अभिभावक एक साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय में लगातार मारपीट की घटनाओं पर लगाम लगाने, विद्यालय में स्थायी प्राचार्य...